South Movie के फेमस एक्टर Vishnu Vishal ने बैडमिंटन के बेस्ट खिलाड़ी Jwala Gutta को रिंग पहना कर हाल ही में उनके साथ सगाई कर ली है

South Movie
भारत देश सबसे ज्यादा पसंद आने वाली फिल्मो में सबसे आगे South Movie का ही नाम आता है और इसी South Movie के फेमस एक्टर Vishnu Vishal ने बैडमिंटन के बेस्ट खिलाड़ी Jwala Gutta को रिंग पहना कर हाल ही में उनके साथ सगाई रचा ली है. और इस बात पता चला जब खुद एक्टर ने अपने Twitter के हैंडल से फोटो शेयर करके बताई .


आपको बता दिया जाता है की, 2020 के नए साल के मौके यानि new year पर Vishnu Vishal और Jwala Gutta ने अपने इस Relationship के बारे में इन सभी बातो को पब्लिक कर दिया , और इसके बाद Jwala Gutta अकसर Vishnu Vishal के साथ में अपने रिलेशनशिप की फोटो सोशल मीडिया पर share करती दिखे है. और वहीं डुअसि तरफ, Jwala Gutta के जन्मदिन के दिन Vishnu Vishal और Jwala Gutta ने एक-दूसरे के साथ सगाई कर ली जिसका पता हमे सोशल मीडिया पर पोस्ट के द्वारान चला .
और सूत्रों से पता चला है की Vishnu Vishal ने Jwala Gutta के साथ सगाई में ली गई फोटो को शेयर करते हुए उसमे लिखा, “हैप्पी बर्थडे ज्वाला गुट्टा. जिंदगी की ई शुरुआत. आओ हम पॉजिटिव रहकर अपने, आर्यन, अपने परिवार और दोस्तों के बहतर भविष्य के लिए काम करें.” Vishnu Vishal के इस twit पर देश के लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी राय दे रहे हैं. और उसके साथ साथ ही उन्हें बधाईया भी दे रहे हैं.
SEE LINK : PUBG Ban : PUBG banned in India ,PUBG MOBILE के साथ कुल 118 एप्प्स हुए बैन
आपको बता बता दिया जाता है की , South Movie के फेमस एक्टर Vishnu Vishal ने अपने जीवन की स्टार्टअप साल 2009 में की थी. Vishnu Vishal की पहली शादी साल 2011 में हुए थी रजनी नटराजन के साथ , परन्तु कुछ समय के बाद में दोनों अलग अलग हो गए. और वहीं दूसरी तरफ , Jwala Gutta की भीपहली शादी भारत के बैडमिंटन के खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ में हुई थी, परन्तु एक दूसरे से मतभेद के कारण वे दोनों एक दूसरे से अलग अलग हो गए।