RRB NTPC : इसी साल के 15 दिसंबर से Computer-based examination शुरू जायेगा ,भारत के लगभग 2.42 करोड़ लोगो के आवेदन किया हैं.

RRB NTPC :
Indian Railway Board (भारतीय रेलवे बोर्ड ) के डायरेक्टर VK YADAV ने इस हफ्ते के शनिवार को कहा कि भारतीय रेल में करीब 1.4 लाख पदों पर भर्ती के लिये इसी साल के 15 दिसंबर से Computer-based examination शुरू जायेगा . और उन्होंने बताया है कि इन लाखो पदों के लिए भारत के लगभग 2.42 करोड़ लोगो के आवेदन किया हैं. RRB NTPC के इन सभी पदों में से 35208 पद गैर तकनीकी श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और बाकि 1,03,769 पद पटरियों का मेंटेनन्स करने वालइ आते हैं.
RRB NTPC Exam Date
Indian Railway Board (भारतीय रेलवे बोर्ड ) के डायरेक्टर ने कहा कि भारत में बढ़ते इस कोरोना वायरस के महामारी के कारण भारत में यह एग्जाम अभी तक आयोजित नहीं कराई जा सकी. इसी प्रॉब्लम को ठीक करने की लिए Indian Railway Board (भारतीय रेलवे बोर्ड ) के डायरेक्टर VK YADAV ने कहा की, “इन तीनों कैटेगरीज के पदों के लिये Computer-based examination इसी साल के 15 दिसंबर से स्टार्ट किया जायेगा और इसके सम्बंधित अन्य बातो की घोषणा बहुत जल्द ही कर दी जाएगी”.
Indian Railway Board (भारतीय रेलवे बोर्ड ) के डायरेक्टर VK YADAV ने कहा की, “हमनें विभिन्न श्रेणियों में 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन एक्सेप्ट किये हैं. और इसकी अधिसूचना कोरोना के महामारी से पहले ही जारी गई थी. और इन सभी फॉर्म्स की जांच का काम भी पूरा हो गया था परन्तु भारत में इस कोरोना के महामारी के वजह से Computer-based exam पूरी नहीं हो सकी थी”
सूत्रों के अनुसार पता चला है की भारतीय रेलवे के एक बयान में कहा गया था कि रेलवे भर्ती बोर्ड सभी नोटिफाईड वैकेंसियों के लिए Computer-based exam आयोजित करने उपाय है
SEE LINK : PUBG Ban : PUBG banned in India ,PUBG MOBILE के साथ कुल 118 एप्प्स हुए बैन
SEE LINK : Noida News: बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में चली गोलिया, 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार
RRB NTPC Admit Card?
RRB NTPC के लिए एडमिट कार्ड Computer-based examination के 10 पहले पब्लिश कर दी जाएगी ,जिसकी date लगभग इसी साल के दिसम्बर में महीने के 1 से 14 के बिच होगी।