PM SAVnidhi , How To Apply For Street Vendor AtamNirbhar Nidhi Loan, What Is PM SVANidhi , PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi :
फिलहाल अभी तक इस योजना को पाने के लिए के लिए लगभग 569779 (Total Applications) लोगों ने आवेदन किया है. जिनमे से लगभग 133298 लाख से ज्यादा लोगों को लोन मिल चुका है और बाकी लोगो के लिए अभी प्रक्रिया जारी है.
भारत के केंद्र सरकार Street vendors के लिए विशेष रूप से एक माइक्रो क्रेडिट की सुविधा को लेकर आई है. जिसे PM Street Vendor’s AtmaNirbhar nidhi. (PM SVAnidhi) से जाना गया है. इस योजना के अंतर्गत फेरीवाला या ठेला लगाकर सामान की बिक्रेता करने वाले लोग लोन को सकते हैं. भारत सरकार ने उन्हें पथ विक्रेता (Street vendors ) का नाम दिया है.
इस योजना के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं ठेलावालो और फेरीवालों को लोन का लाभ मिलेगा जो 24 मार्च, 2020 या उस समय अवधी के पहले से ये काम कर रहे थे. अभी इस योजना को पाने लिए 5.6 लाख लोगों ने फॉर्म भरा है. जिसमें से 1.2 लाख से ज्यादा लोगों का लोन approved हो चुका है और बचे हुए लोगो के लिए प्रक्रिया अभी जारी है.
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्कीम (PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi) क्या है?
कोरोना के महामारी के कारण फेरीवालों और ठेलेवालों वालों की रोजी रोटी पर काफी बुरा असर हुआ है. इसी असर को ध्यान में रखते हुए भारत केंद्र सरकार ने इस योजना (PM Street Vendor’s AtmaNirbhar nidhi) की शुरुआत की है.
Svanidhi Yojana का उद्देश्य देश हे हुई लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद फेरीवालों और ठेलेवालों को अपने कारोबार को दुबारा स्टार्ट करने का मौका देना है.
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार किफायती दर पर काम के लिए लोन दे रही है. इसके अंतर्गत सहर और गांव के गली-गली में घूमकर, फुटपाथ या रोड पर ठेला लगाकर सब्जी, फल, फ़ास्ट फ़ूड जैसी खाने की चीजें, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़े, दस्तकारी उत्पाद, किताबें/कॉपियां आदि बिक्री करने वाले लोग शामिल हैं. इन सब के अलावा नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री जैसी सेवाएं भी इसमें शामिल हैं.
See link : Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
See link :NTA JEE Main 2020: जारी हुआ admit card , कैसे करे डाउनलोड, कुछ आसान स्टेप्स में
कितने रूपए तक मिलेगा लोन?
PM SVANidhi योजना केअंतर्गत सभी लोगो को 10 हजार रुपये तक का लोन मिलेगा. उसके साथ ही अगर आप PM SVANidhi से लोए गए इस लोन को समय से पहले वापस कर देने पर भारत सरकार की तरफ से आपको 7 प्रतिशत की दर से ब्याज में सब्सिडी दी जाएगी. इस सब्सिडी की राशि को तीन महीने में एक बार आपके डेल गए खाते में जमा कर दी जाएगी.
इसके अलावा डिजिटल लेन-देन यानि ऑनलाइन ट्रांसक्शन जैसे paytm , upi ,google pay ,phonepe आदि पर आपको मासिक यानी महीने में कैश बैक भी मिलेगा.
आपको यह कैश बैक वाली रकम सीधे सीधे आपके दिए गए बैंक के खाते में जमा कर दी जाएगी . डिजिटल लेन-देन यानि ऑनलाइन ट्रांसक्शन जैसे paytm , upi ,google pay ,phonepe आदि के लिए आपको एक डेबिट कार्ड और आपके वेंडिंग स्टॉल के लिए एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा.
जिसके माध्यम से आप अपने ग्राहकों से पैसा ले सकेंगे. यही नहीं, अगर आप सर्कार द्वारा लिए गए लोन के पैसो समय पर चुका देते हैं तो आपको इसके बाद और अधिक लोन लेने की रकम मिल सकती है.
कैसे मिलेगा PM SVANidhi योजना से लोन?
प्राइवेट बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, सूक्ष्म-वित्त संस्थाएं और एसएचजी बैंक से आप इस लोन को सकते हैं.
इसके लिए आप अपने इलाके में स्तीथ किसी भी बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट या सूक्ष्म वित्त संस्था के एजेंट से संपर्क कर बात कर सकते हैं. ये आपको योजना के लिए आवेदन करने और मोबाइल ऐप या वेब पोर्टल में आवशयक दस्तावेजों को अपलोड करने में मदद करेंगे. इस योजना के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी होने वाली है.
How to apply for PM SVANidhi ? , के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
step 1 : इस योजना के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके उनकी मैं वेबसाइट पर जाना होगा link : pmsvanidhi.mohua.gov.in
उसके बाद ऊपर राइट कार्नर में ” login ” का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक करे
step 2 : उसपे क्लिक करने पर एक नई पेज खुलेगी वह आपको अपना डालना है उसके बाद request otp पर क्लिक करे
step 3 : उसके बाद आपके डेल गए नंबर पर एक opt मैसेज जाइये उसमे दिए गए नंबर को यहाँ पर डाले
step 4 : otp सबमिट करने के बाद एक नई पेज खुलेगी यहाँ पर आप अपने वेंडर की केटेगरी को चुने
step 5 :केटेगरी चुन लेने के बाद निचे SRN नंबर डालने को बोलेगा अगर आपको पता है तो दाल दे नहीं तो find here के ऑप्शन पर क्लिक करे
step 6 :SNR नंबर पाने के लिए आपको पहले इन जरुरी बॉक्स पे पूछे गए विकल्प को भरना होगा ,भरने के बाद search के बटन पर क्लिक करे
step 7 : search पर क्लिक करने के बाद निचे आपको हरे रंग की SNR नंबर मिलेगी उसको कॉपी कर ले
step 8 : अब यहाँ पर SNR नंबर को डाले ,और SEARCH पर क्लिक करे
step 9 : सर्च करने पर आपको अपना स्ट्रीट वेंडर का बारे में DETAILS दिखायेगा
step 10 : उसके बाद निचे आने पर आपको ID CARD डालने के बाद साइड के ऑप्शन पर क्लिक करे और NEXT करे
step 11 : यदि आपकी केटेगरी B है तो आप उसपे क्लिक करे और पीछे दिए गए 5 ,6 नंबर स्टेप्स फॉलो करे
step 13 : सर्च करने पर आपको अपना स्ट्रीट वेंडर का बारे में DETAILS दिखायेगा
step 14 : यदि आपकी केटेगरी C या D है तो आप उसपे क्लिक करे और उसके बाद आपको निचे दिए ऑप्शन को भरना होगा
step 15 : अगर आपका स्ट्रीट वेंडर LoR है तो ULB /TVC के ऑप्शन को चुने ,अगर LoR नहीं है तो दूसरे ऑप्शन को चुने
step 16 :अगर अपने LOR वाले ऑप्शन पर क्लिक किया है तो आपको निचे एक और ऑप्शन आएगा वह आपको अपना LOR को अपलोड करना होगा ,अपलोड करने के बाद NEXT पर क्लिक करे
Step 17 : अगर अपने LOR वाले ऑप्शन पर क्लिक न करके दूसरे ऑप्शन को चुना है
step 18 : आपको निचे तीन और ऑप्शन आएगा वह से एक ऑप्शन को चुन के NEXT के बटन पर क्लिक करे
step 19 : NEXT पर क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुलेगी वह पर आपको अपने आधार नंबर डालने को बोलेगा ,आधार नंबर डालने के बाद ROBOT वैरीफिकेशन करे उसके बाद VERIFY के बटन पर क्लिक करे
step 20 :VERIFY के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आधार से जुड़े नंबर पर OTP जायेगा उस OTP यहाँ पर डाले और क्लिक करे
step 21 : उसके बाद एक सर्वे का पेज आएगा उसको सेव करे और फिर सबमिट करे
step 22 : सबमिट करने के बाद आपको बैंक अकाउंट का details डालना होगा , यहाँ पर आप अपना बैंक का details को भर दे
step 23 : उसके बाद सबमिट कर दे
Latest news