MHT CET : महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने इस बात की घोषणा की है कि CET की परीक्षा इसी साल के 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच में ही रखा (आयोजित) जाएगा.
MHT CET :
महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने इस बात की घोषणा की है कि MHT CET की परीक्षा इसी साल के 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच में ही रखा (आयोजित) जाएगा। और MHT CET परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बहुत जल्दी ही एग्जाम की रूटीन MHT CET के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा .भारत में बढ़ते इस कोरोना वायरस के महामारी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को MHT CET के लिए आवेदन और परीक्षा की तिथियों को फिर से निर्धारित करना पड़ा .
MHT CET EXAM DATE:
और आपको बता दें कि वह के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया है की. उन्होंने अपने twitter हैंडल पर पोस्ट किया की , “उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग अगले महीने के 1 से 15 अक्टूबर 2020 तक CET सेल के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में entrance के लिए राज्य CET आयोजित करने का कोसिस कर रहा है. और जल्द ही एक रूटीन की घोषित कि जाएगी.और छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए.”
आपको बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस महीने के 24 अगस्त को राज्य के CET EXAM को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद CET के एक्साम्स को अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया .
और CET पहले महाराष्ट्र के कई परीक्षा केंद्रों में जुलाई और अगस्त में आयोजित किया जाना था.पर महाराष्ट्र CET सेल ने पहले छात्रों को अपने जिला केंद्रों को बदलने की आज्ञा भी दी थी.
SEE LINK : JNU Admission 2020: आवेदन करने की अंतिम तिथि इसी महीने के 21 सितंबर तक है.
SEE LINK : JEE Main News: शुरू हो गई JEE main BTech का एग्जाम, Jee Main Exam Pattern क्या होगा
MHT CET admit card:
MHT CET टेस्ट BE, BTech, BPharm या फिर DPharm जैसी बेहतरीन courses में एडमिशन के लिए एग्जाम को आयोजित किया जाता है.इस MHT CET exam की तारीखें, Admit card के जारी होने की तारीख और अन्य जानकारीयो को जल्द ही इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.