स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, Up to date Fri, 25 Sep 2020 03:45 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनके उस बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है जिसमें उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका नाम लेते हुए कैच छोड़ने पर विराट कोहली पर टिप्पणी की थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैच के दौरान दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी विफल रहे और केवल पांच रन ही बना सके।
<!– if((isset($story['custom_attribute']) && $story['custom_attribute']=='outcomes') && (isset($story['custom_attribute_value']) && $story['custom_attribute_value']=='2020'))
endif –>