GATE 2021: अगले साल में होने वाली GATE 2021 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस स्टार्ट जो गई है आपको बता दे की मिले हुए रुटीन के अंतर्गत अप्लाई करने की प्रोसेस इसी महीने के 14 सितंबर से स्टार्ट हुआ था

GATE 2021:
अगले साल में होने वाली GATE 2021 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस स्टार्ट जो गई है आपको बता दे की मिले हुए रुटीन के अंतर्गत अप्लाई करने की प्रोसेस इसी महीने के 14 सितंबर से स्टार्ट हुआ था , परन्तु यह काम 2 दिन पहले यानि 12 सितम्बर से ही स्टार्ट कर दी गई है. और इसके लिए इंटरेस्टेड छात्र इसी महीने के 30 सितंबर तक लास्ट अप्लाई कर सकते हैं.
और वहीं लेट फीस के साथ सभी छात्र को अगले महीने में 7 अक्टूबर तक अप्लाई करने का अवसर मिलेगा. और आपको बता दे की पहले के मुताबिक इस बार अलग योजना है इस साल IIT- बॉम्बे की ओर से यह एग्जाम का आयोजन कराया जा रहा है. और इसके लिए सभी इंटरेस्टेड छात्र इसके ऑफिसियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in. पर विजिट करके अपना आवेदन कर सकते हैं.
सूत्रों से पता चला है की इस बार GATE 2020 में अप्लाई करने वाले छात्रों की संख्या, पिछले साल 2019 में पांच साल के निचे स्तर पर पहुंच चुकी थी. परन्तु कुछ समय बाद में IIT ने जो छात्र सीरियस नहीं थे उनको भी उत्शहित करने के लिए M.Tech की कोर्स की फीस में काफी बढ़ोतरी करने की बात की घोषणा की थी, और फिर इसके बाद अपने निर्णय फिर से चेंज कर लिया था .
और आपको बता दे की इस साल एक्साम्स के पैटर्न में चेंज के साथ-साथ course में भी इम्प्रूवमेंट की गई है.और यह एक्साम्स कंप्यूटर आधारित बेस्ड पैटर्न में प्लान की जाएगी.
GATE EXAM DATE:
- आवेदन करने की प्रक्रिया की सुरु होने की तारीख – 12 सितंबर 2020
- आवेदन फॉर्म कब तक भरी जाएगी – 30 सितंबर 2020
- आवेदन फॉर्म लेट फीस के साथ कब तक भरी जाएगी – 07 अक्टूबर 2020
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि – 13 नवंबर 2020
- और एडमिट कार्ड डाउनलोड कब से डोनलोड कर सकेंगे – 08 जनवरी 2021
- एक्साम्स कब से स्टार्ट होगी – 05 फरवरी से 14 फरवरी 2021
GATE 2021: how to apply ?
- में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाना होगा
- वेबसाइट को विजिट करने के बाद आपको पूछी गई इंफॉर्मेशंस को फील उप करे
- और फ़िल उप करने के बाद अपनी फीस को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको रिसीविंग मिलेगी
- उसको प्रिंटआउट प्रिंटआउट करा के सुरक्षित रख ले
SEE LINK : JEE Advanced Registration: JEE Advanced के स्टार्ट हो गए Registration, कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?
GATE FEE:
आपको बता दिया जाता है की सभी छात्रों को प्रत्येक पेपर के लिए 1,500 रुपये देनी होगी. और इसके आलावा महिला और Reserved श्रेण के छात्रों की फीस 750 रुपये है. और एक बात अगले महीने के 1 से 7 अक्टूबर के बिच, सभी छात्रों को 200 रुपये तक का फीस देना होगा।
GATE EXAM:
GATE 2021 एग्जाम सभी IT फिल्ड के कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है जैसे इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में M.Tech और M.Sc जैसे कोर्स में . GATE एक नेशनल लेवल की एग्जाम है और इस एग्जाम का यूज़ छात्र DRDO जैसे में भर्ती के लिए भी करते है.