न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Up to date Fri, 25 Sep 2020 12:13 PM IST
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Supply. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस आधार पर बृजेश के पिता ने घर के समीप ही रहने वाली उसकी प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। प्रेम ने बताया कि बृजेश जो सलवार-सूट पहना हुआ है, वह उसकी प्रेमिका का ही है। बड़ागांव थाने की पुलिस बृजेश की प्रेमिका और उसके परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बड़ागांव थाना अंतर्गत वाजिदपुर गांव के पूर्व प्रधान प्रेम कुमार ने बताया कि उनके तीन बेटों और दो बेटियों में बृजेश सबसे बड़ा था। बृजेश पड़ोस की ही एक युवती से प्रेम करता था। बीते जून महीने में भी बृजेश की प्रेमिका के परिजनों ने मारपीट कर उसे रेलवे पटरी के किनारे फेंक दिया था। मामले में बड़ागांव थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
प्रेम कुमार ने बताया कि भोर में तीन बजे के लगभग बृजेश घर से गायब हुआ और फिर वह पेड़ की डाल के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़ागांव थाने की पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह पहुंचे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि युवक के पिता के आरोप के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं को भी खंगाला जा रहा है।
इस आधार पर बृजेश के पिता ने घर के समीप ही रहने वाली उसकी प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। प्रेम ने बताया कि बृजेश जो सलवार-सूट पहना हुआ है, वह उसकी प्रेमिका का ही है। बड़ागांव थाने की पुलिस बृजेश की प्रेमिका और उसके परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
<!– if((isset($story['custom_attribute']) && $story['custom_attribute']=='outcomes') && (isset($story['custom_attribute_value']) && $story['custom_attribute_value']=='2020'))
endif –>