Rajasthan PTET 2020: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (DCB 2020) ने पीटीईटी 2020 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब पीटीईटी 2020 से बीए बीएड/बीएससी बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल महाविद्यालय की आधिकारिक वेबाइट (ptetdcb2020.com) पर उपलब्ध है।
जारी शेड्यूल के अनुसार बीएड में एडमिशन के लिए होने वाल काउंसलिंग के लिए 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ बैंक 5000 रुपए शुल्क के तौर पर भुगतान भी करना होगा। प्रथम काउंसलिंग के बाद आवंटित महाविद्यालय की सूचना 16 अक्टूबर को दी जाएगी। आगे देखें पूरा शेड्यूल-
Rajasthan PTET 2020 Counseling Shedule Link
जल्द आएगा बीएड 2 वर्षीय कोर्स का रिजल्ट-
डीसीबी के अनुसार, दो वर्षीय बीए कोर्स के लिए पीटीईटी का रिजल्ट भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को राजस्थान पीटीईटी 2020 के नतीजे जारी करने का अधिकार मिला हुआ है। डूंगर महाविद्यालय की पीटीईटी के नतीजे जारी करता है। कॉलेज ने वेबसाइट पर चल रहे टिकर पर बताया कि four साल के इटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड (B.A B.Ed/B.Sc B.Ed ) कार्यक्रमों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अब कॉलेज की वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं दो साल के बीएड कोर्स (B.Ed course) का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।
16 सितंबर 2020 को हुई थी पीटीईटी परीक्षा-
16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। समन्वयक डॉ जी.पी सिंह ने बताया था कि चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी थी।