वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बैंकॉक
Up to date Fri, 25 Sep 2020 02:28 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Supply. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
डिजिटल मंत्री पुतिपोंग ने कहा अदालत के आदेश के बाद भी फेसबुक और ट्विटर ने हमारी कोई बात नहीं मानी तो हमने उनपर कानूनी कार्रवाई का फैसला किया। वहीं गूगल के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की है क्योंकि उसके वीडियो प्लेटफॉर्म ने आपत्तिजनक सामग्री को हटा लिया था।
थाईलैंड में कंप्यूटर अपराध को रोकने के लिए एक सख्त कानून है जिसके आधार पर ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जाता है और कंपनी या व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर कठोर दंड भी दिया जाता है।
वहीं फेसबुक और ट्विटर पर केस को लेकर सरकार का कहना है कि कंपनियों के पास अब दो रास्ते बचे हैं या तो वो हमसे बात करें या फिर मुकदमे का सामना करे। साथ ही कहा अगर कंपनियों ने अपनी गलती मान ली तो जुर्माना लगाकर बात खत्म कर सकते हैं।
गौरतलब है कि थाईलैंड में पहले भी राजशाही को लेकर लोग अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए कह रहे हैं और वहीं की सरकार पर सवाल उठाते हैं। इसे लेकर थाईलैंड की सरकार ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर थाईलैंड के राज परिवार को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं।
डिजिटल मंत्री पुतिपोंग ने कहा अदालत के आदेश के बाद भी फेसबुक और ट्विटर ने हमारी कोई बात नहीं मानी तो हमने उनपर कानूनी कार्रवाई का फैसला किया। वहीं गूगल के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की है क्योंकि उसके वीडियो प्लेटफॉर्म ने आपत्तिजनक सामग्री को हटा लिया था।
थाईलैंड में कंप्यूटर अपराध को रोकने के लिए एक सख्त कानून है जिसके आधार पर ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जाता है और कंपनी या व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर कठोर दंड भी दिया जाता है।
वहीं फेसबुक और ट्विटर पर केस को लेकर सरकार का कहना है कि कंपनियों के पास अब दो रास्ते बचे हैं या तो वो हमसे बात करें या फिर मुकदमे का सामना करे। साथ ही कहा अगर कंपनियों ने अपनी गलती मान ली तो जुर्माना लगाकर बात खत्म कर सकते हैं।
गौरतलब है कि थाईलैंड में पहले भी राजशाही को लेकर लोग अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए कह रहे हैं और वहीं की सरकार पर सवाल उठाते हैं। इसे लेकर थाईलैंड की सरकार ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर थाईलैंड के राज परिवार को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं।
<!– if((isset($story['custom_attribute']) && $story['custom_attribute']=='outcomes') && (isset($story['custom_attribute_value']) && $story['custom_attribute_value']=='2020'))
endif –>