[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Up to date Solar, 11 Oct 2020 01:57 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Supply. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हालांकि मैडिसन वर्ल्ड और मैडिसन कम्युनिकेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सैम बलसारा ने शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटैलीजेंस यूनिट (सीआईयू) ने सुंदरम को शनिवार सुबह 11 बजे बुलाया था। सीआईयू ही फर्जी टीआरपी रैकेट मामले की जांच कर रही है।
इनके अलावा पुलिस ने मराठी चैनल ‘फक्त मराठी’ और बॉक्स सिनेमा के साथ ही विज्ञापन एजेंसियों के अकाउंटेंट को समन भेजा था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मराठी चैनलों के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया था कि रिपब्लिक टीम समेत तीन चैनल टीआरपी से छेड़छाड़ में शामिल थे।
हालांकि मैडिसन वर्ल्ड और मैडिसन कम्युनिकेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सैम बलसारा ने शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज कराया। क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटैलीजेंस यूनिट (सीआईयू) ने सुंदरम को शनिवार सुबह 11 बजे बुलाया था। सीआईयू ही फर्जी टीआरपी रैकेट मामले की जांच कर रही है।
इनके अलावा पुलिस ने मराठी चैनल ‘फक्त मराठी’ और बॉक्स सिनेमा के साथ ही विज्ञापन एजेंसियों के अकाउंटेंट को समन भेजा था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मराठी चैनलों के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया था कि रिपब्लिक टीम समेत तीन चैनल टीआरपी से छेड़छाड़ में शामिल थे।
<!– if((isset($story['custom_attribute']) && $story['custom_attribute']=='outcomes') && (isset($story['custom_attribute_value']) && $story['custom_attribute_value']=='2020'))
endif –>
[ad_2]
Source link