वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Up to date Sat, 26 Sep 2020 12:07 AM IST
जापान के नये प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा
– फोटो : Fb/Yoshihide Suga
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Provide. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सुगा ने फोन पर हुई अपनी बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने शी से कहा कि जापान-चीन संबंधों की स्थिरता बहुत जरूरी है, न सिर्फ दोनों देशों के लिये बल्कि क्षेत्र के लिये और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी। ’’ इन दोनों एशियाई देशों के बीच हाल के समय में संबंधों में सुधार हुआ है क्योंकि चीन का अमेरिका के साथ तनाव चल रहा है।
सुगा ने फोन पर हुई अपनी बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने शी से कहा कि जापान-चीन संबंधों की स्थिरता बहुत जरूरी है, न सिर्फ दोनों देशों के लिये बल्कि क्षेत्र के लिये और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी। ’’ इन दोनों एशियाई देशों के बीच हाल के समय में संबंधों में सुधार हुआ है क्योंकि चीन का अमेरिका के साथ तनाव चल रहा है।
<!– if((isset($story['custom_attribute']) && $story['custom_attribute']=='outcomes') && (isset($story['custom_attribute_value']) && $story['custom_attribute_value']=='2020'))
endif –>